ताजा खबर
अगर बहुमत नहीं म‍िला तो क्‍या होगा BJP का प्‍लान-बी? अम‍ित शाह ने तोड़ी चुप्‍पी, केजरीवाल पर भी साधा...   ||    Air India का प्लेन हादसे का शिकार, पुणे एयरपोर्ट के रनवे पर हुई घटना, 180 पैसेंजर्स की जान बाल-बाल ब...   ||    Fact Check: आडवाणी ने राहुल गांधी को बताया था 'भारतीय राजनीति का नायक'? जानें क्या है वायरल दावे का ...   ||    Today's Significance आज ही के दिन दुनिया ने पहली बार लाइव टेलीकास्ट देखा था, जानें 17 मई का इतिहास   ||    Budh Gochar 2024: मई में बुध एक बार और करेंगे राशि परिवर्तन, 5 राशियों के जीवन में होगी हलचल   ||    भिखमंगे देश में खाने को नहीं आटा, पर कइयों के पास दुबई में अरबों-खरबों की संपत्ति, बड़े-बड़े नाम उजा...   ||    B-17 ने दूसरे विश्व युद्ध में बरपाया था कहर… संकट में फंसी Boeing के सबसे खतरनाक Military Aircrafts   ||    ‘खुद को अकेला महसूस करती थी’…छात्रों संग रंगरलियां मनाने वाली महिला टीचर ने कोर्ट में दी अजीब दलील   ||    Egypt में पिरामिड के पास मिला रहस्यमयी अंडरग्राउंड द्वार, अंदर हो सकती है 4500 साल पुरानी कब्र   ||    वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला धरती के आकार का नया ग्रह, यहां न दिन खत्म होता है न रात   ||   

पूर्व विधायक को 3 साल में 30 लाख का लगाया चुना।

Photo Source :

Posted On:Saturday, April 30, 2022

वाराणसी। दो सालों से ऑनलाइन फ्रॉड से शिकार रहे रोहनियां के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण को उनका ही ड्राइवर ठग रहा था। साइबर थाने ने पूर्व विधायक की तहरीर पर जब जांच शुरू की तो सबके होश फाख्ता हो गए। ड्राइवर मिर्जापुर गौरैया निवासी विवेक कुमार पूर्व विधायक के सांसद कोटे के पैसे और उनके भत्ते वाले अकॉउंट से ऑनलाइन शॉपिंग कर लिया था।

साइबर क्राइम थाना वाराणसी जोन के थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्रा ने बताया कि 4 मार्च को रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई की उनका एक अकाउंट एसबीआई विधानसभा शाखा, लखनऊ में है। जिसमें विधायक पद की सैलेरी का पैसा आता है। मेरे इस अकाउंट से किसी व्यक्ति ने 2019 से 2021 तक धोखे से लगभग 30 लाख रुपये का फ्लिपकार्ट और अमेजॉन द्वारा ऑनलाइन खरीददारी की है। इस सम्बन्ध में आईजी के. सत्यनारायण के निर्देश पर साइबर क्राइम थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया।

पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने ने जब फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से पत्राचार कर जानकारी मांगी तो ड्राइवर विवेक कुमार की संलिप्तता सामने हुई। जिसके बाद विवेक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह पूर्व विधायक को विश्वास में लेकर लगातार शॉपिंग करता था। विवेक ने बताया कि उसे 9 हजार रुपये तन्ख्वाह मिलता था। विधायक और उनका परिवार मुझे अपने परिवार के तरह मानता था। पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण का मोबाइल, एटीएम, दवा सभी विवेक ही देखता था। पूर्व विधायक विवेक को पुत्र की तरह स्नेह करते थे। विवेक ने बताया कि जब भी अमेजॉन और फ्लिपकार्ड से सामान मंगवाना होता था तो अकॉउंट विधायक जी का डालते थे, ओटीपी विधायक के मोबाइल पर आता था उसको मै देख लिया करता था और पूरी कार्रवाई कर लेता था, जो भी सामान मंगवाता था उसको विधायक जी के एकाउंट से पेमेंट करके अपने घर सामान मंगा लेता था।


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.