जूनियर एनटीआर औप प्रशांत नील एक अनाम फिल्म पर काम कर रहे हैं। आज इस फिल्म की रिलीज को लेकर सभी अटकलें खत्म हो गई हैं।जूनियर एनटीआर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है, जिससे एनटीआर के फैंस बेहद खुश और उत्साहित हैं।
आज तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और फिल्म निर्माता प्रशांत नील की बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज डेट तय कर दी गई है, लेकिन इसके नामसे पर्दा अभी तक नहीं उठाया गया है। फिल्म का अस्थाई नाम 'एनटीआरनील' तो कहीं पर 'ड्रैगन' बताया जा रहा है। फिल्म का नाम जो भी हो, लेकिनयह फिल्म अब 25 जून 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म की घोषणा एनटीआर ने 29 अप्रैल को की थी। फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्सऔर एनटीआर आर्ट्स बैनर मिलकर करेंगे। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी।
जूनियर एनटीआर ने आज अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, '25 जून 2026 को सिनेमाघरों में मिलते हैं... #एनटीआरनील'। इस आगामीअनाम फिल्म को लेकर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें साफ शब्दों में लिखा है, 'वर्ल्ड वाइड रिलीज, 25 जून, 2026 #NTRNEEl'
बहरहाल, फिल्म की शूटिंग मैंगलोर में तीन सप्ताह तक चलेगी। इसकी शूटिंग के लिए निर्माताओं ने एक विशाल सेट तैयार किया है। इस फिल्म मेंजूनियर एनटीआर बहुत ही साधारण लुक में नजर आएंगे। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ रुक्मिणी वसंत मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
इस फिल्म के अलावा जूनियर एनटीआर बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'वॉर 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर भी फैंस कोकाफी उम्मीदें हैं।