राहुल द्रविड़ से कितने अमीर है नए हेड कोच गौतम गंभीर? जानें

Source:

रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर की नेटवर्थ 32 मिलियन डॉलर यानी कि 265 करोड़ रुपए है और वह अपनी लाइफ एकदम लग्जरी स्टाइल में जीते हैं।

Source:

क्रिकेटर से लेकर सांसद की भूमिका इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गौतम गंभीर ने 2019 से 2023 तक दिल्ली से BJP सांसद की भूमिका निभाई। लेकिन 2023 में उन्होंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया।

Source:

गौतम गंभीर की कमाई का जरिया संन्यास के बाद भी गंभीर करोड़ों रुपए कमाते हैं। इसमें ब्रांड एंडोर्समेंट्स और बिजनेस है। उन्होंने रेस्टोरेंट में भी पैसा निवेश किया है। वह स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री भी करते हैं।

Source:

गौतम गंभीर का लग्जरी घर गौतम गंभीर का दिल्ली के राजिंदर नगर में एक लग्जरी बांग्ला है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए है। इसके अलावा नोएडा में JP Vish Town में एक 4 करोड़ का प्लॉट भी है।

Source:

गौतम गंभीर का लग्जरी कार कलेक्शन गौतम गंभीर को कार का भी बहुत शौक है। उनके पास Q5, BMW 530D, maruti Suzuki SX4, Toyota Corolla और Mahindra Bolero Stinger जैसी कई कार हैं।

Source:

राहुल द्रविड़ से इतनी कम है नेटवर्थ राहुल द्रविड़ की नेटवर्थ की बात की जाए तो उनकी नेटवर्थ 40 मिलियन डॉलर यानि 320 करोड़ रुपए है हेड कोच के रूप में उन्हें सालाना 12 करोड़ रुपए मिलता था

Source:

Thanks For Reading!

कौन हैं अंशुल कम्बोज, जिन्होंने 1 पारी में झटके सभी 10 विकेट

Find Out More