भीगे हुए मुनक्का और मूंग दाल साथ में खाने से क्या होता है?
Source:
आज हम से जानेंगे शालीमार स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल की सिमरन सैनी से कि रोजाना मुनक्का और भीगी हुई मूंग दाल खाने से क्या लाभ होते हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
Source:
मूंग दाल और मुनक्का दोनों ही पोषक तत्वों और विटामिन से भरपूर होते हैं, जो शरीर को ताकत देने में मदद करते हैं। मूंग दाल प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत मानी जाती है, जबकि मुनक्का में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।
Source:
बढ़ते शुगर लेवल को नियंत्रित करने के लिए रोजाना भीगी हुई मूंग दाल के साथ मुनक्का खाना फायदेमंद होता है। इससे ब्लड शुगर लेवल संतुलित रहता है।
Source:
यदि आपको पाचन से जुड़ी समस्याएं हैं, तो नियमित रूप से मूंग दाल और मुनक्का खाने से डाइजेशन बेहतर होता है और पेट से जुड़ी दिक्कतें कम होती हैं।
Source:
शरीर में बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए मूंग दाल और मुनक्का का सेवन लाभदायक होता है। यह वजन कम करने में भी मदद करता है।
Source:
दिनभर ऊर्जा बनाए रखने और खून की कमी दूर करने के लिए रोजाना भीगी हुई मूंग दाल और मुनक्का खाना फायदेमंद होता है। इससे शरीर को जरूरी पोषण मिलता है और कमजोरी महसूस नहीं होती।
Source:
Thanks For Reading!
T20 WC 2024: लीग स्टेज में भारत समेत इन टीमों का रहा दबदबा, बिना कोई मैच हारे सुपर-5 में पहुंची
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/sports/T20-WC-2024--लीग-स्टेज-में-भारत-समेत-इन-टीमों-का-रहा-दबदबा -बिना-कोई-मैच-हारे-सुपर-5-में-पहुंची/47