धरती के इस हिस्से पर नहीं पहुंचती हैं सूर्य की किरणें

Source:

विश्व भर में लगभग 195 देश हैं। इन सभी देशों की कुल आबादी मिलाकर लगभग 8 बिलियन से ज्यादा लोग धरती पर निवास कर रहें।

Source:

क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि जहां आप रह रहे हों, वहां 4 महिनों तक धूप ही ना निकले। अर्थात सूर्य की किरणें ही न पहुंचे।

Source:

ऐसी स्थिति जिसमें धरती के एक हिस्से में 4 महीने तक सूर्य की लाइट ही न पहुंचे, तो उसे पोलर नाइट कहते हैं।

Source:

हमारे आस-पास कई सारे लोग होंगे, जिनको नहीं पता होगा कि ऐसा क्यों होता है? आइए आज इस खबर में हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है?

Source:

हम सभी को पता है कि पृथ्वी अपने अक्ष पर 24 घंटे घूमती रहती है, जिससे धरती के हिस्सों पर कहीं दिन तो कहीं रात होता है।

Source:

आपको बता दें कि पृथ्वी का एंगल लगभग 23.5 डिग्री पर झुका हुआ है। ऐसे में जब पृथ्वी अपनी अक्ष पर घूमती है, तो कुछ हिस्सों पर सूर्य की रोशनी नहीं पहुंच पाती है।

Source:

यह स्थिति ज्यादातर आर्कटिक सर्कल पर ही देखा जाता है। बता दें कि जब पृथ्वी, सूर्य का चक्कर लगाते समय उल्टी दिशा में चली जाती है, तभी पोलर नाइट होता है।

Source:

Thanks For Reading!

धारदार गेंदबाजी करने के लिए नॉनवेज में क्या खाते हैं बुमराह? जानें

Find Out More