महाराष्ट्र के इस गांव में हर घर में रहता करोड़पति!
Source:
महाराष्ट्र का यह सबसे अमीर गांव अहमदनगर ज़िले में स्थित है, हिवरे बाज़ार गांव है। यहां रहने वाला हर शख्स अमीर है। करीब 100 से ज्यादा परिवार तो करोड़पति हैं।
Source:
हिवरे बाज़ार गांव में 305 परिवार रहते हैं और यहां की आबादी 1,250 के आस-पास है। जिसमें कई परिवारों की सालाना इनकम 10 लाख से ज्यादा है।
Source:
1990 में गांव में इतनी गरीबी थी कि लोग दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज थे। सूखे की मार में लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं होता था। कई परिवार तो पलायन कर गए।
Source:
गांव के लोगों ने फिर एकजुट होकर मेहनत की और बारिश भी होने लगी। इसके बाद किसान सब्जी उगाने लगे, नई किस्म की खेती करते। फिर इनकी आमदनी बढ़ने लगी।
Source:
आज हिवरे गांव संपन्न है सड़क से लेकर स्कूल और अस्पताल तक हैं। दूसरे गांव के लोग यहां रोजगार लेने आते हैं। पीएम मोदी भी ‘मन की बात’ में गांव की तारीफ कर चुके हैं।
Source:
हिवरे गांव में एक मच्छर तक नहीं है। इतना ही नहीं जो एक मच्छर ढूढ़ंकर लाता है उसे इनाम में 400 रुपए मिलते हैं। गांव में चारों तरफ हरियाली और सफाई देखने को मिलती है।
Source:
Thanks For Reading!
1 महीने तक खाने में शामिल करें ये चीजें, तेजी से बढ़ने लगेगी बालों की ग्रोथ, घुटनों तक हो जाएंगे लंबे
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/knowledge/1-महीने-तक-खाने-में-शामिल-करें-ये-चीजें -तेजी-से-बढ़ने-लगेगी-बालों-की-ग्रोथ -घुटनों-तक-हो-जाएंगे-लंबे/44