ताजा खबर
भिखमंगे देश में खाने को नहीं आटा, पर कइयों के पास दुबई में अरबों-खरबों की संपत्ति, बड़े-बड़े नाम उजा...   ||    B-17 ने दूसरे विश्व युद्ध में बरपाया था कहर… संकट में फंसी Boeing के सबसे खतरनाक Military Aircrafts   ||    ‘खुद को अकेला महसूस करती थी’…छात्रों संग रंगरलियां मनाने वाली महिला टीचर ने कोर्ट में दी अजीब दलील   ||    Egypt में पिरामिड के पास मिला रहस्यमयी अंडरग्राउंड द्वार, अंदर हो सकती है 4500 साल पुरानी कब्र   ||    वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला धरती के आकार का नया ग्रह, यहां न दिन खत्म होता है न रात   ||    स्लोवाकिया के PM को 5 गोलियां मारी, साढ़े 3 घंटे की सर्जरी के बाद जान बची, जानें कौन है 71 वर्षीय हम...   ||    Petrol Diesel Price Today: जारी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें अपने शहर में ईंधन के नए रेट   ||    शहरी इलाकों में तीन महीनों में बढ़ गई बेरोजगारों की संख्या, एक साल में महिलाओं को मिली ज्यादा जॉब   ||    ऑनलाइन बिजनेस करने वालों के लिए खुशखबरी, Amazon देगा स्टार्टअप को 12.5 लाख रुपये की मदद, जानें पूरी ...   ||    Sunil Chhetri ने इंटरनेशनल फुटबॉल से लिया संन्यास, 6 जून को खेलेंगे आखिरी मैच   ||   

अब मलाई वाली चाय हुई फ़ीकी, आ गया है 'इंजीनियर चाय वाला' ।

Photo Source :

Posted On:Wednesday, October 13, 2021

वाराणसी।  बनारस और चाय दोनों ही एक दूसरे के पूरक है, यूँ तो बनारस के हर गली, हर नुक्कड़ पर आपको तरह-तरह की चाय मिल जाएगी पर देश में तकनीक और नवीनीकरण के बढ़ते दौर में अब चाय में भी आपको इंजीनियरिंग देखने को मिल रही हैं। हम बात कर रहे हैं वाराणसी के अस्सी चौराहे पर स्थित "इंजीनियर चाय वाला" की।  जैसा इनका नाम है कुछ वैसी ही चाय इनके यहां आपको देखने को मिलेगी।  अत्याधुनिक मशीनों से लैस इंजीनियर्स कैफे में आपको 10 तरह की चाय के साथ ही साथ, कुल 60 तरह के पेय पदार्थ मन को लुभाते हुए मिल जाएंगे।

इंजीनियर कैफे के कर्ता-धर्ता अमन जैन वाराणसी के ही निवासी है जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली में नॉकरी भी शुरू कर दी थी, पर कुछ अलग करने की ललक ने उन्हें इस कैफे को खोलने पर  मजबूर कर दिया। कैफे की शुरूआत होते ही अपने निराले नाम और सामान्य से पेय चाय के बेहद निराले अंदाज के कारण बनारस ही नहीं बल्कि बनारस के अगल-बगल के कई जिलों में भी सोशल मीडिया के माध्यम से अमन की यह पहल आकर्षण का केंद्र बन रही है। 

चाय की वैराइटी ऐसी की आप हो जाएंगे दीवाने:-
पानी के बाद सबसे ज्यादा पिये जाने वाले पेय पदार्थ चाय में वैसे तो केवल दूध पानी, चीनी, अदरक और इलायची जैसे कुछ सामान्य सी चीजें मिलाई जाती हैं पर अमन की चाय में आपको कई तरह के मसालों का जायका मिलेगा जो आपके जुबान के साथ ही साथ आपके स्वास्थ को भी भाएगा । इंजीनियर चाय वाले के संचालक अमन जैन ने बताया कि उनके पास बनारसी पान चाय के अलावा कुल 10 तरह की चाय की वैरायटी है, जिनमे लोगों को पान वाली चाय सबसे ज्यादा पसंद है। अमन ने बताया कि उनके चाय बनाने का तरीका भी दूसरों से बिल्कुल अलग है। अत्याधुनिक मशीनों के इस्तेमाल से हर तरह की चाय को वो महज 15 से 20 सेकेंड में तैयार कर देते हैं। मशीन के इस्तेमाल से जहां एक तरफ चाय जल्दी बन जाती है तो वहीं दूसरी तरफ महामारी के मद्देनजर साफ-सफाई और हाइजीन का भी पूरा ख्याल रखा जाता है। 


अब पीजिए गन्ने का रस वो भी इटली की मशीन का :-
चाय के साथ ही साथ आपको विदेशी तकनीक से बनी मशीन से निकलने वाले गन्ने के रस का भी आनंद मिलेगा खास बात यह है कि यह मशीन पूरी तरह से ऑटोमेटिक है, मशीन में सिर्फ एक तरफ से एक गन्ने डालने की आवश्यकता है तो वहीं दूसरी तरफ से फिल्टर की हुई और जरूरत के हिसाब से ठंडी और गर्म गन्ने की दर्जनभर फ्लेवर युक्त रस आपके ग्लास में चली आएगी। 

अपने इस पहल के बाद अमन ना सिर्फ अपने विशेष चाय के लिए जाने जाने लगे बल्कि आज के युवाओं के लिए भी एक उदाहरण बन चुके हैं जो इंजीनियरिंग जैसी पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं बजाय इसके कि वह अपने रुचि और खुद की योग्यता के आधार पर एक ऐसा एकल व्यापार शुरू करें जिससे ना केवल उनका जीविकोपार्जन हो पाए बल्कि उनके क्षेत्र प्रदेश का नाम दूर-दूर तक विख्यात हो जाए।  





बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.