डीआरआई ने कहा कि हमने देशभर में 275 मामलों में 1450 किलो से ज्यादा सोना जब्त किया है. यह रकम पिछले साल जब्त की गई रकम से दोगुनी है. बता दें कि साल 2020-21 में डीआरआई ने 833 किलो सोना जब्त किया था. यह जानकारी उन्होंने गांधीनगर के गिफ्ट सिटी क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में दी. डीआरआई ने पिछले एक साल में रिकॉर्ड सोना जब्त किया है। एजेंसी ने सोमवार को अपने 66वें स्थापना दिवस पर यह जानकारी दी. डीआरआई के प्रधान महानिदेशक मोहन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए स्मगलिंग इन इंडिया रिपोर्ट 2022-23 के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि भारत में सोने की तस्करी चिंता का विषय बनी हुई है. हमने गहन जांच और खुफिया जानकारी के जरिए सोने के सिंडिकेट को तोड़ने की कोशिश की है।'
मोहन कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में दवाओं की संख्या में कमी आयी है. उन्होंने बताया कि इस साल तस्करी के कुल 522 मामले सामने आये. इसमें कुल 11,500 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित पदार्थ की जब्ती शामिल है। इनमें 1,300 किलोग्राम हेरोइन, 150 किलोग्राम कोकीन, 250 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और 25 मीट्रिक टन गांजा की जब्ती शामिल है। डीआरआई ने इस साल गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 3,463 किलोग्राम हेरोइन और 26,946 मीट्रिक टन गांजा जब्त किया है। डीआरआई ने कहा कि हमने सभी जांचों को पूरा करने के लिए एक अभियान शुरू किया है और अब तक हमने 944 मामलों में जांच पूरी कर ली है।