मुंबई, 01 सितम्बर, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। यह घटना शनिवार को ट्रैफिक सिग्नल पर हुई, जब पीड़िता कार में अपने एक दोस्त और ड्राइवर के साथ मंदिर से लौट रही थी। आरोपी ने पहले उनकी गाड़ी का पीछा किया और फिर सिग्नल पर रुकवाकर उन पर पेट्रोल डाल दिया। महिला भागकर जान बचाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा कर उसे आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसी महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान 50 वर्षीय विट्ठल के रूप में हुई है, जो पेशे से कैब ड्राइवर और शराब का आदी था। मृतका का नाम वनजाक्षी था, जिसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है। दोनों करीब चार साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। वनजाक्षी हाल ही में विट्ठल की शराब की आदत और आए दिन होने वाले उत्पीड़न से तंग आकर उससे अलग हो गई थी और मरिअप्पा नाम के व्यक्ति से उसकी दोस्ती हो गई थी।
घटना के दिन जब वनजाक्षी कार से लौट रही थी, तो विट्ठल ने उनका पीछा किया। रास्ते में कार रुकने पर उसने वनजाक्षी, उसके दोस्त और ड्राइवर पर पेट्रोल डाला। हालांकि दोस्त और ड्राइवर भाग निकले, लेकिन वनजाक्षी के गिर जाने पर विट्ठल ने उस पर और पेट्रोल छिड़ककर लाइटर से आग लगा दी। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने साहस दिखाकर आग बुझाने की कोशिश की और उसे अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान वह भी मामूली रूप से झुलस गया। वनजाक्षी करीब 60 फीसदी जल चुकी थी और आखिरकार अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला था, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।