वाराणसी । रखौना बॅार्डर रिंग रोड पर गैस भरे टैंकर में लगी भीषण आग मिर्जामुराद के रखौना बॅार्डर रिंग रोड पर शनिवार को एक गैस भरा टैंकर में भीषण आग लग गई। वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर मिर्जामुराद पुलिस पहुंची है, फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार टैंकर हरहुआ जा रही थी, टैंकर खाली होने के लिए। तभी रखौना बॅार्डर रिंग रोड पर टैंकर में अचनाक आग लग गई।
Posted On:Saturday, December 30, 2023