बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के मिर्जामुराद इलाके में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी बाइक हाइवे की सर्विस लेन पर अनियंत्रित होकर भिखीपुर गांव के सामने बने खुले नाले में जा गिरी। अचानक हुई इस दुर्घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों युवक खजुरी की ओर से आ रहे थे और दोपहर करीब 12 बजे उनकी बाइक अचानक फिसल गई। बाइक के नाले में गिरते ही राहगीरों ने तुरंत पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को नाले से बाहर निकालकर जक्खिनी अस्पताल भेजा।
घायलों की पहचान कल्लीपुर (मिर्जामुराद) निवासी 22 वर्षीय कल्याण राजभर और अमवा (भदोही) निवासी 26 वर्षीय राहुल राजभर के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें अस्पताल जाने की सलाह दी और राहत कार्य में सहयोग किया।
वहीं, पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को नाले से निकालकर सड़क किनारे खड़ा करवाया और आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने खुले नालों पर सुरक्षा कवर लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।