बनारस न्यूज डेस्क: इलाहाबाद के फूलपुर थाना क्षेत्र में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं, जब पुरानी रंजिश में एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रामप्रसाद राजभर के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दिवाली की सुबह मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद रात होते-होते हिंसक झड़प में बदल गया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के अनुसार, फूलपुर थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत शिवप्रसाद राजभर ने बताया कि उनके भाई रामप्रसाद के बेटे मोनू की किसी बात को लेकर गांव के आनंद राजभर उर्फ कल्लू से बहस हो गई थी। दिवाली की रात करीब साढ़े नौ बजे आनंद अपने साथियों जितेंद्र उर्फ गब्बर, जोगेंद्र और संतोष उर्फ टुनटुन के साथ पहुंचा और मौका पाकर रामप्रसाद पर लाठियों से हमला कर दिया। वे गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े, जबकि हमलावर वहां से भाग निकले।
घायल रामप्रसाद को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत बिगड़ने पर सातोमहुआ के श्री बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि, मंगलवार दोपहर करीब एक बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वृद्ध की पत्नी विमला और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ पहले मारपीट का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अब हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। मृतक किसान थे और उनके परिवार में तीन बेटे और एक बेटी है।