बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक हिंदू परिवार की बेटी से जबरन निकाह कराने के लिए मारपीट, धमकी और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगा है। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी डॉ. नईम कादरी, जो खुद को बाबा बताता है, पिछले 10 साल से उनके संपर्क में है और अब परिवार को लगातार प्रताड़ित कर रहा था।
पीड़िता ने बताया कि डॉ. नईम कादरी ने 23 जुलाई को उनके घर आकर धमकी दी कि अगर बेटी का निकाह नहीं कराया तो पूरे परिवार को काट डालेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि बेटे को मुसलमान बनाकर उसका भी निकाह करवाना होगा। आरोप है कि इसी दौरान परिवार के साथ मारपीट भी की गई।
29 जुलाई को आरोपी पीड़िता के पति की सिगरा स्थित दुकान पर पहुंचा और खुलेआम धमकी दी कि अगर बेटी का निकाह तुरंत नहीं कराया तो 10 गोलियां मार दी जाएंगी। इस दौरान दुकान में घुसकर भी मारपीट की गई। घबराए परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
सिगरा थाना पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉ. नईम कादरी को गिरफ्तार कर लिया है। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।