बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के तुलसी घाट स्थित संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वम्भर नाथ मिश्र के घर चोरी की बड़ी वारदात हुई है। जानकारी के मुताबिक, महंत अपने परिवार के साथ दिल्ली गए हुए थे, तभी उनके घर की पहली मंजिल के कमरे से चोरों ने नकदी और करोड़ों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की सूचना घर के एक कर्मचारी ने महंत को दी, जिसके बाद जनसंपर्क अधिकारी की ओर से भेलूपुर थाने में FIR दर्ज कराई गई।
एफआईआर के अनुसार, चोर घर की पहली मंजिल पर स्थित महंत के कार्यालय वाले हिस्से में घुसे और अलमारी से करीब 3 लाख रुपये नकद व हीरे-जवाहरात चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व कमिश्नरेट के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी जांच में पता चला कि रविवार दोपहर 11 से 1 बजे के बीच दो नकाबपोश व्यक्ति झोला लिए घर से निकलते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान घर पर चार कर्मचारी मौजूद थे, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि चोरी की खबर महंत परिवार के जनसंपर्क अधिकारी को एयरपोर्ट लौटते समय मिली। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया कि चार साल पहले घर से निकाले गए एक शख्स ने हाल ही में कर्मचारियों से मुलाकात की थी, जिससे पुलिस की शक की सुई उसी पर टिक गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम जांच में जुट गई है।
इस बीच जब मीडिया घटनास्थल पर कवरेज के लिए पहुंची, तो महंत के करीबियों ने प्राइवेसी का हवाला देते हुए एक अखबार के फोटोग्राफर से बदसलूकी की और उससे फोटो डिलीट करवाने की कोशिश की। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और 10-12 लोगों की भीड़ ने अन्य मीडियाकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस घटनाक्रम के दौरान महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र भी वहां मौजूद थे, लेकिन उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया।