बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी की सदर तहसील शिवपुर में फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी करने का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी के आदेश पर तहसील शिवपुर के संग्रह अधिष्ठान लिपिक मुस्ताक अहमद ने तीन लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज कराई है। इन तीनों ने असली पहचान छिपाकर आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि बदलकर सरकारी दस्तावेजों में अपना नाम शामिल करवाया था।
जांच के दौरान सामने आया कि इंदरपुर जेल खाना तरना निवासी मोहनलाल ने 25 जनवरी 2023 को अपना असली नाम मनोज कुमार विश्वकर्मा से बदलकर मोहनलाल करवा लिया था। इसके साथ ही अपनी जन्मतिथि भी 14 फरवरी 1982 से बदलकर 14 फरवरी 1979 कर दी। इसी तरह सरसवा शिवपुर निवासी रविंद्र कुमार सिंह ने भी 17 जुलाई 2023 को अपना नाम राजेंद्र गुप्ता से बदलवाकर रविंद्र करवा लिया और जन्मतिथि 20 जून 1991 से घटाकर 20 जून 1979 कर दी।
तीसरा मामला सेनपुरा निवासी विनय कुमार सिंह का है, जिसने 4 जुलाई 2022 को अपना नाम नवीन विश्वकर्मा से बदलवाकर विनय रख लिया था। इन तीनों लोगों ने आधार कार्ड में फर्जी बदलाव कर सरकारी व्यवस्था में प्रवेश की कोशिश की। जिलाधिकारी के आदेश के बाद इन सभी की जांच कर तहसील स्तर पर नाम के सामने इन बदलावों को रिकॉर्ड किया गया।
अब इस पूरे मामले में थाना प्रभारी शिवपुर की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इन सभी फर्जीवाड़ों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।