बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के चौबेपुर के छितौनी गांव में शादी के सिर्फ 7 दिन बाद पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना का कारण एक फोन कॉल को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। आरोपी पति का नाम राजू पाल (43) है, जिसने 9 मई को अपनी रिश्तेदार आरती (28) से तीसरी शादी की थी।
तीसरी शादी और हिंसक अतीत
राजू पहले भी दो बार शादी कर चुका था, लेकिन प्रताड़ना से तंग आकर उसकी दोनों पत्नियां उसे छोड़ चुकी थीं। इसके अलावा, 7 साल पहले राजू ने अपनी बहन के बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी थी, जिसके मामले में उसे 7 साल की सजा हुई थी। वह नवंबर 2024 में जेल से रिहा हुआ था।
मड़ई में मिला पत्नी का शव
वारदात के बाद राजू ने पत्नी के कपड़े फाड़ दिए और शव को घर के बाहर बनी मड़ई (छप्परनुमा) जगह पर रख दिया, ताकि पुलिस को यह लगे कि उसकी पत्नी के साथ गलत काम करने की कोशिश की गई थी। इसके बाद वह घर से भाग गया।
मासूम बनने की नाकाम कोशिश
सुबह जब पड़ोसियों ने मड़ई में आरती का शव देखा तो उन्होंने राजू को बुलाया। राजू रोता हुआ घर पहुंचा और पुलिस के सामने चिल्लाने लगा कि उसकी पत्नी के साथ गलत हुआ है और किसी ने उसकी हत्या कर दी। लेकिन उसकी हरकतें देखकर पुलिस को शक हुआ।
पुलिस की सूझबूझ से हुआ खुलासा
मौके पर ही पुलिस ने राजू से पूछताछ शुरू की। राजू घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पत्नी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने सबूत जुटाए।