बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के रूपापुर में नेशनल हाईवे किनारे स्थित विधान बसेरा ढाबे के एक कमरे में बुधवार को एमएससी की छात्रा अलका बिंद की गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवती को कमरे में लाने वाला युवक उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया। शव के पास ही खून से सना सब्जी काटने वाला चाकू मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि ढाबे के सीसीटीवी फुटेज और युवती की सहेलियों से पूछताछ की जा रही है ताकि आरोपी युवक की पहचान हो सके। वहीं ढाबा संचालक सहित तीन स्टाफ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अलका बिंद मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव की रहने वाली थी और खोचवा के एक पीजी कॉलेज में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
अलका के पिता ने बताया कि वह सुबह नौ बजे पेपर देने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन कॉलेज पहुंचने पर पता चला कि उसकी कोई परीक्षा नहीं थी। जब उसका फोन बंद आया तो परिवार ने मिर्जामुराद थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ढाबे के एक कमरे में युवती का शव मिला है, जो बाद में अलका के रूप में पहचाना गया।
ढाबा संचालक प्रगति नारायण सिंह ने बताया कि सुबह एक युवक और युवती ऑटो से आए थे और कमरे में गए थे। युवक कब निकला, किसी को जानकारी नहीं हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक-युवती को बिना आईडी प्रूफ के कमरा दिया गया था, जिसे लेकर ढाबा मालिक पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की 5 टीमें इस मामले की जांच में लगी हुई हैं।