बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी में सपा की बागी विधायक पल्लवी पटेल और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हो गई। बैरिकेडिंग पर चढ़ते हुए उन्होंने गुस्से में पुलिसकर्मियों से कहा कि उन्हें हर हाल में आगे जाना है। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद वह आईपी विजया के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गईं। दरअसल, वकील के बेटे हेमंत पटेल की हत्या के विरोध में पल्लवी पटेल कार्यकर्ताओं के साथ सांसद कार्यालय घेरने जा रही थीं।
करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन करने के आरोप में पल्लवी पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पल्लवी ने कहा कि पहले स्कूल के प्रबंधक को गिरफ्तार किया जाए, जो सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी को थाने से जेल तक वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया, जिससे पीड़ित परिवार नाराज है।
पल्लवी पटेल ने प्रशासन पर लापरवाही और लीपापोती का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर शाम छह बजे तक मांगे पूरी नहीं हुईं तो वे फिर बड़ा आंदोलन करेंगी। बता दें, 22 अप्रैल को 12वीं के छात्र हेमंत पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका शव स्कूल प्रबंधक के घर के कमरे से बरामद हुआ था। इस मामले में स्कूल प्रबंधक के बेटे और दो अन्य छात्रों पर एफआईआर दर्ज है।