बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी इलाके स्थित आशीर्वाद गेस्ट हाउस में वेटर छोटे यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छोटे यादव पिछले 10 सालों से आशीर्वाद गेस्ट हाउस में काम कर रहे थे और विजयनगरम मार्केट के निवासी थे। सूचना मिलने पर सिगरा पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गेस्ट हाउस के मैनेजर राकेश मिश्रा ने बताया कि छोटे यादव रोज की तरह बीती रात काम खत्म करने के बाद कमरा नंबर 102 में सोने गए थे। दोपहर 1 बजे तक उनके बाहर न आने पर एक अन्य वेटर ने उन्हें आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा बंद था और अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हो रही थी। जब रोशनदान से झांका गया, तो छोटे का शव पंखे से मफलर के सहारे लटकता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सुसाइड की खबर सुनते ही छोटे यादव के पिता फौजदार यादव और उनकी बहनें मौके पर पहुंचीं। मां के निधन के बाद से ही छोटे अवसाद में थे। पिता ने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी पत्नी का कैंसर से निधन हो गया था, जिसके बाद छोटे लगातार परेशान रहते थे। हालांकि, वह ऐसा कदम उठा लेंगे, इसका अंदाजा नहीं था। फौजदार यादव विजयनगरम मार्केट में चाय की दुकान चलाते हैं।
घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने दरवाजा तोड़कर कमरे की गहन जांच की। शव को मफलर काटकर नीचे उतारा गया और कमरे की पूरी छानबीन की गई। पुलिस ने मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से छोटे यादव के परिवार और आसपास के लोगों में शोक का माहौल है।