बनारस न्यूज डेस्क: दिल्ली के उत्तम नगर में विक्की टक्कर गिरोह के सदस्य धमार उर्फ फिरोज खान की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। इस केस में वांछित चल रहे आरोपी विशाल उर्फ बउवा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो यूपी के महाराजगंज का रहने वाला है। वह घटना के बाद से फरार था और वाराणसी में अपनी पहचान बदलकर छिपा हुआ था।
घटना 10 फरवरी की है जब शिकायतकर्ता राहुल ने बताया था कि वह अपनी पत्नी के साथ घर पर था, तभी उसे नीचे झगड़े की आवाजें सुनाई दीं। नीचे जाकर उसने देखा कि तीन युवक धमार को बेरहमी से पीट रहे थे। जब उसने हस्तक्षेप किया, तो हमलावरों ने उसे धमका दिया। बाद में आरोपी उसे गली में घसीटकर ले गए और वहां लाठियों से पीटा। अंत में सोनू नाम के आरोपी ने धमार के सिर पर भारी कंक्रीट की पटिया मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे क्राइम ब्रांच को सौंपा गया। एसीपी भगवती प्रसाद की निगरानी में इंस्पेक्टर गुलशन यादव की टीम ने जांच की। 26 जुलाई को इनपुट मिला कि आरोपी विशाल अपने गांव के आसपास मौजूद है। उसकी लोकेशन वाराणसी में मिली, जहां से टीम ने उसे धर दबोचा।
पूछताछ में विशाल ने बताया कि मृतक धमार इलाके का अपराधी था और उसके दोस्त सोनू की बहन को बार-बार परेशान करता था। काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माना, जिसके बाद सभी ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है।