बनारस न्यूज डेस्क: पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार को मौसम ने फ्लाइट यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। इंडिगो की दिल्ली और कोलकाता से आने वाली फ्लाइटें पटना पहुंचने के बाद खराब मौसम के कारण वाराणसी डायवर्ट कर दी गईं। रनवे पर दृश्यता 1000 मीटर से भी कम होने और तेज हवाओं के कारण पायलट्स को यह फैसला लेना पड़ा। इस वजह से करीब 650 यात्री पटना और वाराणसी में फंसे रहे।
दिल्ली से आई इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-2769 सुबह 9:50 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने वाली थी, लेकिन तभी तेज बारिश शुरू हो गई। दृश्यता घटकर महज 800 मीटर रह गई। विमान ने दो-तीन बार पटना के आसमान में चक्कर लगाया, लेकिन लैंडिंग संभव नहीं होने पर वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। इसमें कुल 162 यात्री सवार थे।
दूसरी ओर, कोलकाता से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-713 भी पौने बारह बजे पटना पहुंची थी, लेकिन खराब मौसम ने उसे भी लैंडिंग से रोक दिया। यह विमान भी वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया, जिसमें 161 यात्री थे। बाद में मौसम सामान्य होने पर दिल्ली से आई फ्लाइट दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई और कोलकाता की फ्लाइट शाम 3 बजे पटना पहुंची, जो 3:30 बजे कोलकाता के लिए उड़ी।
पटना एयरपोर्ट पर मौसम की मार से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। जिन यात्रियों की फ्लाइटें डायवर्ट हुई थीं, उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि मौसम खराब होने पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ही ऐसे फैसले लिए जाते हैं।