वाराणसी । इस बार जिले में 1,08,069 हज़ार विद्यार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा देने के लिए तैयार है। हाईस्कूल में 51,617 और इंटरमीडिएट में 46,452 परीक्षार्थी होंगे, जिसमें हाईस्कूल में पिछले साल के मुक़ाबले दो हजार अधिक हैं, जबकि इंटरमीडिएट में तीन हजार कम हुए हैं। मंगलवार को आवेदन की अंतिम तिथि थी।
बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटा है। फॉर्म भरने की तिथि 10 सितंबर से बढ़ाकर 10 अक्तूबर की गई थी। जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि 10 अक्तूबर तक जिले में एक लाख से अधिक फॉर्म भरे गए हैं। हाईस्कूल में 219 और इंटर में 3203 फॉर्म प्राइवेट भरे गए हैं।
बताया गया है कि केंद्र के निर्धारण की तैयारी चल रही है। तीनों तहसीलों में एसडीएम की निगरानी में स्कूलों के मानक की जांच हो रही है। हालांकि 30 सितंबर तक जिले के 404 विद्यालयों का जियो सर्वे हुआ था। इसमें केंद्रों की दूरी, मूलभूत सुविधाएं और विद्यालयों के डाटा पोर्टल पर भरे गए थे। अगले महीने तक केंद्रों का निर्धारण हो जाएगा। पिछले साल जिले में 149 केंद्र बनाए गए थे। सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र बनाए गए थे।