बनारस न्यूज डेस्क: सारनाथ के शक्तिपीठ इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कोचिंग जा रही 15 साल की नाबालिग गुड़िया प्रजापति की तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
गुड़िया, जो सुरतापुर निवासी श्रुति प्रजापति की बेटी थी, रोज की तरह साइकिल से कोचिंग जा रही थी। शक्तिपीठ पावर हाउस के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। जैसे ही परिवार वालों को इस हादसे की जानकारी मिली, घर में मातम पसर गया और परिजन मौके पर रोते-बिलखते पहुंच गए।
हादसे के बाद गुस्साए परिवार वालों ने विरोध भी जताया, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, ट्रैक्टर चालक और वाहन को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।