वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के गायघाट क्षेत्र में एक कमरे से 7 नाबालिग बच्चे मिलने से हड़कंप मच गया। लोग सकते में आ गए कि साफ सुथरे मोहल्ले में ये क्या हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, गायघाट क्षेत्र के एक मकान में चार लड़के व तीन लड़कियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। ये सभी नाबालिग बताए जा रहे हैं। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें पकड़कर कोतवाली ले आई। उनसे काफी देर पूछताछ के बाद उन्हें दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देकर पुलिस ने उनके परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि गायघाट क्षेत्र में एक मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है। जिसके बाद थाने में हडकंप मच गया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दरोगा सुमन यादव ने अपनी टीम संग उक्त मकान में छापेमारी की। जहां से आपत्तिजनक हालत में बच्चे बरामद हुए। पुलिस की जांच में पाया गया कि ये बच्चे सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाने गए थे। जिन्हें पुलिस पकड़कर कोतवाली ले आई और पूछताछ के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, बच्चे ‘सेमी पोर्न’ टाइप के वीडियोज बनाने गए थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ा और परिजनों के हवाले कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी अश्वनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि किसी ने सेक्स रैकेट की गलत सूचना दी थी। पकड़े गए सभी बच्चे कॉलेज फ्रेंड थे। सभी रील बनाने आए थे। जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया।