वाराणसी । ज्ञानवापी के ASI सर्वे पर फ़िलहाल हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। इस मामले में अब गुरूवार को हाईकोर्ट में 3:30 बजे सुनवाई होनी है। इसके बाद ही सर्वे का काम शुरू होने की उम्मीद है। ASI के एडिशनल डायरेक्टर ने बुधवार को हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल हुए बताया कि परिसर में सर्वे के दौरान किसी भी प्रकार की खुदाई नहीं होगी। इसकी जानकारी हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने दी। विष्णु शंकर जैन ने कहा कि कल हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद ही फैसला तय हो पाएगा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुधवार को ASI के वैज्ञानिकों को तलब किया गया था। कोर्ट ने ASI के वैज्ञानिकों से पूछा था कि परिसर में खोदाई होगी या नहीं, इसे स्पष्ट करें। जिसके बाद वैज्ञानिकों ने कोर्ट में अपना जवाब प्रस्तुत किया है। गौरतलब है कि वाराणसी जिला जज के 21 जुलाई के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीमकोर्ट पहुंचा था। जिसके बाद सोमवार को साढ़े पांच घंटे चले सर्वे को सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद रोक दिया गया था। साथ ही कोर्ट में मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट जाने के लिए कहा था। हाईकोर्ट में ज्ञानवापी के ASI सर्वे को लेकर दो दिन सुनवाई चली, जिसके बाद फैसले के लिए 27 जुलाई (गुरुवार) की तारीख दी गई।