वाराणसी। समाज सेवा संघ की ओर से मलदहिया पटेल चौराहे रावण के पुतला दहन के दौरान जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल बाल-बाल बच गए। इसको लेकर लोगों में चर्चा रही।
दशहरा के अवसर पर मलदहिया चौराहे पर रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने पुतले में आग लगाई। जैसे ही पुतले में आग लगी, वैसे ही जोरदार धमाका हुआ राज्यमंत्री समेत अन्य लोग पीछे हट गए और बाल-बाल बच गए। घटना को लेकर चर्चा होती रही।