वाराणसी में एक सीसीटीवी फुटेज बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक युवक दुसरे युवक को तलवार लेकर दौड़ा रहा है। इस वीडियो के वायरल हो ने के बाद वाराणसी से लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त व्यक्ति को ढूंढने में लगी हुई है। मामला लालपुर-पाण्डेयपुर थानाक्षेत्र के हुकुलगंज का है।
20 अगस्त को हुई थी घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार 20 अगस्त को शाम 6 बजे लालपुर-पाण्डेयपुर थानाक्षेत्र के हुकुलगंज बर्फ फैक्ट्री के पास युवकों के दो गुटों में जमकर विवाद हुआ और मारपीट शुरू हो गयी। इसके बाद कुछ लोगों ने संदीप नाम के युवक की जमकर पिटाई जान बचाकर भगा तो एक युवक उसके पीछे तलवार लेकर दौड़ा था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने उसी दिन संदीप गुप्ता, प्रदीप और अतुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
सीसीटीवी हुआ वायरल तो मचा हड़कंप
इस घटना का अब एक 23 सेकेण्ड का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मनबढ़ संदीप को तलवार लहराते हुए दौड़ा रहे हैं। इस वीडियो में एक शख्स और तलवार लेकर आता दिखाई दे रहा है पर वह फ़ौरन ही लौट गया। इस मामले के संज्ञान पुलिस ने गंभीरता से लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश डाल रही है।