वाराणसी। बीते गुरुवार को समाजवादी के पूर्व सांसद अबू आजमी के करीबी विनायका ग्रुप पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की। टीम ने मलदहिया के विनायक प्लाजा और जेल रोड के वरुणा गार्डन में समेत कई अन्य जगहों पर रेड मारी, साथ ही कागजात, मोबाइल और लैपटॉप कब्जे में लिए। टीम हवाला के जरिये वाराणसी से मुंबई तक बड़ी रकम भेजने की जानकारी भी टीम जुटा रही है।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग ने पहले सपा नेता अबू आजमी पर 160 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाते हुए शमन भेजा था। यह भी आरोप है कि आजमी को वाराणसी से मुंबई तक हवाला के जरिये 40 करोड़ रुपये मिले थे। इससे पहले साल 2018 और नवंबर 2022 में इनकम टैक्स ने विनायका ग्रुप की जांच की थी और उसी दौरान कंपनी में आजमी की भूमिका सामने आई थी। यहां बता दें कि विनायका ग्रुप ने बनारस में रियल इस्टेट में बड़े पैमाने पर इनवेस्ट किया है और कई शॉपिंग सेंटर, इमारत, मॉल और बहुमंजिली आवासीय इमारतों का निर्माण किया है।
बता दें कि, आयकर विभाग ने पिछले पांच वर्षों में विनायका ग्रुप पर तीसरी बार रेड मारी है। आशंका जताई जा रही है कि अबू आजमी ने बड़े स्तर पर काला धन रियल इस्टेट में खपाया है। कंपनी से जुड़े लोगों को जांच के दायरे में रखा गया है।
हाल ही में शहर के सबसे पॉश इलाके में स्थित विनायका प्लाजा में एक टॉवर का विस्तार और किया गया है। इस निर्माण में भी अबू आजमी की बड़ी हिस्सेदारी बताई जा रही है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार टीम के कब्जे में आए मोबाइल, लैपटॉप व कागजात के जरिये बड़े पैमाने पर आयकर चोरी के प्रमाण मिले हैं। कार्रवाई के दौरान टीम को बेनामी संपत्ति की भी जानकारी और उससे जुड़े अहम दस्तावेज मिले हैं। कार्रवाई के क्रम में अबू आजमी के नजदीकी शहर के एक नामचीन कारोबारियों व आजमी परिवार के लोगों से पूछताछ भी की गई है।