वाराणसी। दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को शहीद हुये कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और डीएसपी हुमायुं बट के शहादत के सम्मान में अधिवक्ताओ ने सेंट्रल बार सभागार से अम्बेडकर पार्क तक कैंडिल मार्च निकाला।
सेंट्रल बार के सामने गांधी प्रतिमा के पास इकट्ठा होकर हाथों में शहीदों की तस्वीर और मोमबत्ती लेकर अधिवक्ताओं ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ तत्काल एक और सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की। अधिवक्ताओं का नेतृत्व बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय ने किया।
इस दौरान उनके साथ मंगलेश दुबे, मनीष वर्मा, योगेश उपाध्याय, राम प्रसुन मिश्रा, मनोज शुक्ला, शिवप्रसाद सिंह, लालजी राम, स्वतंत्र मिश्रा व अन्य अधिवक्ता शामिल रहें।