वाराणसी। सावन माह में काशी के सभी देवालयों में विशेष शृंगार पूजन चल रहा है। इसी क्रम में सावन के तीसरे शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में विराजमान अक्षयवट हनुमान का 5100 रुद्राक्ष के दानों से भव्य शृंगार किया गया।
पुजारी राजू पांडेय ने हनुमत लला का गंगाजल व पंचामृत स्नान कराके सिंधुर-तेल का लेपन किया। नूतन वस्त्र धारण कराके 51 सौ रुद्राक्ष के दानों और सुगंधित पुष्प मालाओं से भव्य शृंगार किया। बाबा को 11 किलो लड्डू, फल और मेवे का भोग लगाकर महंत नील कुमार मिश्रा ने महाआरती की।
महंत कमल मिश्रा ने भक्तों में प्रसाद वितरित किया। प्रसाद और पंचामृत लेने के लिये भक्तों की भारी भीड़ धाम में उमड़ी रही। इस अवसर पर महंत परिवार के बच्चा पाठक, रमेश गिरी और राजू पाठक व अन्य लोग मौजूद रहे।