वाराणसी। प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ सावन के तीसरे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगा। उक्त जानकारी देते हुए विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पंडित रमेश तिवारी ने बताया कि व्यवसायी संघ परंपरानुसार निर्वहन लगातार कई वर्षों से होता चला आ रहा है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी सोमवार 24 जुलाई को सुबह 8 बजे हजारों की संख्या में व्यापारी बंधु सपरिवार दशाश्वमेध स्थित चित्तरंजन पार्क पर उपस्थित होंगें। जिनके हाथों में काशी के 84 घाटों व 12 प्राचीन कूपो के जल से भरा जलपात्र होगा। इसके बाद एक वृहद शोभायात्रा के रूप में सभी व्यापारी सिंह द्वार, विश्वनाथ गली होते हुए ढुंढीराज गणेश मंदिर मार्ग से विश्वनाथ मंदिर पहुँचकर गर्भगृह में बाबा को जल चढाएंगें। शोभायात्रा में नगर के साधु संत व जनप्रतिनिधि अतिथि के रूप में शामिल होंगें।