वाराणसी । महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान और होमी भाभा कैंसर हॅास्पिटल में पिछले पांच सालों में इलाज कराकर बड़ी संख्या में लोगों ने कैंसर को हराया। करीब 71 हजार मरीजों का इलाज हुआ है, इनमें से 56 हजार की कीमोथेरेपी हुई है। बता दें कि, पांच साल में करीब तीन गुना कैंसर पीड़ित बढ़े हैं।
इसके साथ ही हॅास्पिटल में सर्जरी भी काफी हुई है। कीमोथेरपी और रेडियोथेरपी ज्यादा की जा रही है। यूपी के विभिन्न जिलों के साथ ही बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और नेपाल के कैंसर पीड़ित इलाज के लिए वाराणसी आ रहे हैं। अस्पताल में जांच, इलाज के साथ ही उन्हें बीमारी से बचाव की जानकारी दी जा रही है। जागरूक भी किया जा रहा है।
बता दें कि, लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल 2018 और महामना कैंसर संस्थान का संचालन 2019 से चल रहा है। दोनों अस्पताल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। पिछले पांच साल में अस्पताल में 71,725 मरीजों ने पंजीकरण कराया है। इसमें हर आयु वर्ग की महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हैं। जो आंकड़े मिले हैं, उसके अनुसार वर्ष 2018 में जहां 6,250 मरीज आए थे, वहीं 2022 में यह संख्या 20,851 हो गई है।