वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी में है। इस दौरान सीएम ने सर्किट हाउस सभागार में डीएम और कमिश्नर समेत सभी विभागों के अधिकारियों संग साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन पूजन किया।
यहां से सीएम मंदिर कॉरिडोर में कथा वाचक मुरारी बापू के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद सीएम गंगा द्वार से गंगा में बढ़ते जलस्तर को लेकर स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वाराणसी के मेयर, पार्षदों और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद रात में सीएम लखनऊ के लिए रवाना होंगे।