वाराणसी । जिन नाविकों ने अपने नावों में अभी तक सीएनजी इंजन नहीं लगाया है, उन्हें हर हाल तक 10 जुलाई तक इसे लगवाना होगा। अन्यथा ऐसे नहीं करने पर बिना सीएनजी इंजन वाली नावों का संचालन रोकते हुए उन्हें जब्त कर लिया जाएगा। यह आदेश नगर निगम द्वारा जारी किया गया है। बता दें कि इससे पहले नगर निगम वाराणसी ने गंगा नदी में चलाई जा रही डीजल इंजन नाव को सीएनजी में परिवर्तित करने के लिए सभी नाविकों को 30 जून तक का समय दिया था, लेकिन अभी भी कुछ नाविकों ने अपने नावों में सीएनजी इंजन नहीं लगवाया है।
नगर आयुक्त ने कहा कि नाविकों को 10 दिन का समय दिया गया है, जिसके अन्तर्गत जिन नाविकों ने अपनी नावों में अभी तक सीएनजी इंजन नहीं लगाया है। तो वे 10 जुलाई तक प्रत्येक दशा में अपनी नावों को सीएनजी इंजन में परिवर्तित करा लें। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई के बाद जिन नाविकों द्वारा सीएनजी इंजन नहीं लगाया जाता है तो जल पुलिस के साथ अभियान चलाकर उनके नावों को जब्त करने व नियमानुसार उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करेगी।