वाराणसी। आज प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे है। वहीं उनके आगमन से पहले भाजपा के कई बड़े नेता वाराणसी पहुंचे चुके है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी वाराणसी पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीच करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री का हार्दिक स्वागत करता हूं। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवाल पर दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 24 में बीजेपी 80 में से 80 सीटें जीत रही है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाषा की मर्यादा और सीमा रेखा का ध्यान रखना चाहिए। राहुल गांधी ने तो सीमा रेखा लांघी है जिसके कारण उन पर आज 10 मानहानि का मुकदमा चल रहा है और आज गुजरात हाई कोर्ट ने उनकी इस अपील को खारिज कर दिया है, इससे उनको सीख लेनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी अपने आप को मानते हैं कि मेरे पिताजी प्रधानमंत्री थे, दादी प्रधानमंत्री थी, मेरे दादी के पिताजी प्रधानमंत्री थे उनमें जो विरासत का अहंकार है उसी कारण से वो ऐसी शब्दावली का प्रयोग करते हैं। यही काम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा और देश और प्रदेश के कई और नेताओं द्वारा भी किया जा रहा, है इसलिए अगर राजनीति में रहना है तो लोकतंत्र है भाषा की मर्यादा का ध्यान रखना पड़ेगा।