वाराणसी । बीएचयू के भूविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ अमिया कुमार समाल को राष्ट्रीय युवा भू-वैज्ञानिक पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में डॉ. सामल को यह पुरस्कार दिया। पुरस्कार में एक पत्र, एक पदक और नकद पुरस्कार दिया गया है। डॉ सामल का चयन स्वीडन में शोध परियोजना के लिए हुआ है। उनको स्वीडन के विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड द्वारा समर्थित इंटरनेशनल रिसर्च एक्सपीरियंस (एसआईआरई) फेलोशिप के लिए चुना गया है। वह दो महीने के लिए भारत की ओर से बैडलीइट निष्कर्षण और डेटिंग की तकनीकों पर प्रोफेसर उल्फ सोडरलुंड के साथ लुंड विश्वविद्यालय, स्वीडन में काम करेंगे।
बता दें कि, केंद्रीय खनन मंत्रालय द्वारा यह पुरस्कार 35 साल से कम उम्र के व्यक्ति को दिया जाता है। जिसने भूविज्ञान के किसी क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया हो। डॉ अमिया कुमार समाल ओडिशा राज्य के रहने वाले हैं। डॉ सामल को पहले भी राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, और भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन द्वारा युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। डॉ सामल इंडियन एकेडमी ऑफ साइंस, बैंगलोर के युवा सहयोगी भी हैं।