वाराणसी। कई दिनों से गर्मी और उमस से परेशान लोगों को शनिवार दोपहर और रविवार की भोर करीब चार बजे हुई झमाझम बारिश ने राहत दी है। सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा जमा रखा है। मैसम खुशनुमा हो गया है।
वहीं बारिश के कारण कई जगह जलभराव और सड़कों पर फिसलन की स्थिति हो गई है। सुबह 8 बजे तापमान 25 डिग्री से नीचे रहा। विगत कई दिनों से जिले में बारिश नहीं हो रही थी। जिसकी वजह से किसानों की चिंता भी बढ़ चुकी थी। खेतों में पटवन को लेकर किसान परेशान दिखाई दे रहे थे, लेकिन रविवार की भोर शहर के कई हिस्सों में करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे उमसभरी गर्मी से राहत मिली साथ ही किसानों में भी खुशी का माहौल है। किसानों को उम्मीद है कि अगले कुछ दिन बादल ऐसे ही बरसेंगे।
तीन-चार दिनों तक हल्की से तेज बारिश के आसार बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मानसून की द्रोणिका जो दक्षिण की ओर चली गई थी, वह अपने नियत जगह पर आ गई है। इस कारण तीन-चार दिनों तक हल्की से तेज बारिश के आसार हैं। बता दें कि, शनिवार को अधिकतम तापमान 33.7 और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
जिला प्रशासन ने भी 29 जुलाई से एक अगस्त तक जिले में की बिजली गिरने की आशंका जताई है। साथ ही लोगों को इससे अलर्ट रहने को कहा है। अपर जिला वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम विभाग ने बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है। लोगों को इससे बचाव के प्रति जागरूक किया गया है। सूचना देने के लिए 0542-2508705 और 9140037137 नंबर जारी किया गया है।