सोशल मीडिया पर सीएम योगी को लेकर यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से प्रोफेसर एन. जॉन कॉम का ट्वीट काफी चर्चा में है। जिसमें सीएम योगी को फ्रांस में भेजने की बात लिखी गई है। इस ट्वीट पर सीएम योगी के ऑफिस ने रीट्वीट कर रिप्लाई भी दिया है।
जाने ट्वीट में क्या लिखा है...
बता दें कि प्रोफेसर एन. जॉन कॉम नाम के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि भारत योगी आदित्यनाथ को फ्रांस दंगे को काबू करने के लिए भेज दे। अगले 24 घंटे में दंगा कंट्रोल हो जाएगा।
हालांकि, फैक्ट चेकर्स इस अकाउंट को फेक भी बता रहे हैं। दावा कर रहे हैं कि यह ट्विटर हैंडल नरेंद्र विक्रमादित्य यादव नामक शख्स चलता है। वह पहले धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। वहीं, ट्वीट के सामने आने के कुछ घंटे बाद ही सीएम योगी के ऑफिस ने रीट्वीट कर जवाब दिया है।
इसमें लिखा कि जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में उग्रवाद दंगे भड़काता है। अराजकता फैलती है और कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो दुनिया सांत्वना तलाशती है। यूपी के सीएम द्वारा स्थापित कानून-व्यवस्था के परिवर्तनकारी "योगी मॉडल" के लिए तरसती है।
ओवैसी ने ट्वीट कर कसा तंज
वहीं इस ट्वीट को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- भाई, भाई, भाई! फिरंगियों की तारीफ़ के इतने भूखे हैं कि किसी फर्जी अकाउंट के ट्वीट से खुश हो रहे हैं? झूठे एनकाउंटर, गैर-कानूनी बुलडोजर कार्रवाई और कमजोरों को निशाना बनाना कोई परिवर्तनकारी नीति नहीं है। ये जम्हूरियत का विनाश है। “योगी माडल” का सच तो हमने लखीमपुर खीरी और हाथरस में देखा था।