वाराणसी। बीएचयू हॅास्पिटल के बाद अब माधोपुर तिराहे के पास बैग में एक नवजात बच्ची पाई गई है। जिसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
बता दें कि बीते शनिवार को बीएचयू अस्पताल परिसर में तीन दिन की बच्ची फेंक दिया गया था। टिनशेड के नीचे कुर्सी पर किसी ने बच्ची को रख दिया था। वह तीन घंटे तक पड़ी रही। सफाई कर्मी शहनाज की निगाह पड़ी तो उसने मासूम को कलेजे से लगा लिया। भूख से तड़प रही बच्ची को खरीदकर दूध पिलाया और डॉक्टरों के पास ले गई। इस मामले की पुलिस छानबीन में जुटी है, तब से आज एक और नवजात बच्ची के मिलने का मामला सामने आया है।