वाराणसी । काशी मोक्ष की नगरी है यहां पर बहुत बड़ी मात्रा में श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं एवं यहां के खानपान मंदिरों के दर्शन एवं गंगा नदी में डुबकी लगाकर खुद को पवन महसूस करते हैं परंतु कई लोगों के साथ यहां दर्दनाक हादसे भी हो जाते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाराणसी में पिछले 22 महीने से अब तक गंगा नदी में डूबने से 83 लोगों की मौत हो चुकी हैं और प्रोटोकॉल में लापरवाही से 1 वर्ष में मौत का आंकड़ा 25% बढ़ा है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव के मुताबिक, इन घटनाओं को रोकने के लिए ज़िम्मेदार विभागों के साथ कार्ययोजना बनाई गई है।