वाराणसी । ज्ञानवापी परिसर में एएसआई का सर्वे जारी है। वहीं, दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी है। शुक्रवार की सुबह से ही ज्ञानवापी परिसर के अंदर एएसआई की टीम परिसर को चार भागों में बांट कर स्क्रीनिंग करने में जुटी हुई है तो दूसरी ओर मस्जिद कमेटी के लोग इस सर्वे को रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं।
शुक्रवार को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है। इधर, एएसआई टीम ने ज्ञानवापी क्षेत्र को चार भागों में बांटने के बाद सर्वे शुरु किया। शासन के द्वारा पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। सर्वे टीम सबसे ज्यादे ज्ञानवापी के पश्चिमी दीवार की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
सुरक्षा को देखते हुए मैदागिन से गोदौलिया तक बैरकेडिंग कर पूरे क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। केवल पैदल राहगीर और दर्शनार्थियों को ही काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने दिया जा रहा था। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए सुबह से ही पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन समेत शायन प्रशासन के अधिकारियों की गाड़िया विश्वनाथ मंदिर की ओर दौड़ रही थीं।