वाराणसी। इनकम टैक्स की टीम ने मंगलवार को शहर के बड़े सर्राफा व्यापारी नारायण दास सऱाफा के सभी ठिकानों पर रेड मारी। व्यापारी के भेलूपुर स्थित आवास पर भी इनकम टैक्स की टीम पुलिस के साथ मौजूद है।
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ व बनारस की संयुक्त टीम ने गोल्ड व्यवसाय में टैक्स चोरी के मामले में व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी की है। इनकम टैक्स की टीम दस्तावेजों की पड़ताल के साथ ही ठिकानों की जांच कर रही है। बता दें कि, व्यापारी नारायण दास सऱाफा के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ने से शहर के बाकी सर्राफा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।