वाराणसी । डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर कहा कि चुनाव के पहले देश का माहौल खराब करने का असफल प्रयास कर रहा है। बार-बार तथाकथित गठबंधन के नेता सनातन पर बायान दे रहे हैं। 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनना निश्चित है।
अजय राय को बताया नया मुल्ला
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के प्रधानमंत्री को लेकर दिए गए बयान के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये सब अभी नए मुल्ला हैं, प्याज ज्यादा खा रहे हैं। इसलिए ऐसी बात बोल रहे हैं।
2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनना सुनिश्चित है
स्वामी प्रसाद मौर्या ने सनातन धर्म को कैंसर जैसी बिमारी बताया है इस सवाल पर उन्होंने तो कहा कि 'मुझे लगता है कि इस समय देश विश्व का नेतृत्व करने के लिए आगे बढ़ रहा है। 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनना सुनिश्चित है। कांग्रेस सहित उसकी अगुवाई में जो तथाकथित रूप से गठबंधन बना है। वह गठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले देश का माहौल खराब करने का असफल प्रयास कर रहा है।
सनातन आदि है वर्तमान है और भविष्य है
उन्होंने आगे कहा कि कभी दक्षिण भारत के नेता द्वारा सनातन को लेकर गलत बात कही जाती है। कभी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कहलवाने का काम करते हैं। कभी बिहार से कभी दिल्ली से, यह अपमान देश सहन नहीं करेगा। और किसी के कहने से सनातन न तो कहीं से कमजोर पड़ सकता है और न उसे कोई कमजोर कर सकता है। सनातन आदि है वर्तमान है और भविष्य है।
न्यूज एंकरों के बैन पर कही ये बात
वहीं विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A द्वारा 14 न्यूज एंकरों के बैन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसकी अगुवाई में जो गठबंधन बना हुआ है। उनके द्वारा मीडिया के लिए सूची जारी करना लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला है। इसका जवाब भी जनता देगी। इस बात की मांग करूंगा कि देश के मिडिया जगत के तथाकथित गठबंधन के नेताओं और कांग्रेस के नेताओं को बिना शर्त माफी मांगना चाहिये और सूची वापस लेनी चाहिए।