वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 23 सितंबर को प्रस्तावित वाराणसी दौरे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में आई एसपीजी टीम ने बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (एएसएल) की बैठक की। एसपीजी के अफसरों ने बैठक में जरूरी निर्देश दिया।
एसपीजी टीम ने एयरपोर्ट पर बैठक में ब्लू बुक के अनुसार बिंदुवार सुरक्षा की तैयारियों की जानकारी लेने के साथ इसे परखा भी। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के दिन एयरपोर्ट, एप्रन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्यूटी करने वाले अधिकारियों की जानकारी ली गई।
बुधवार को एसपीजी के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के अलावा विभागीय तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली। राजातालाब गंजारी तक प्रधानमंत्री के पहुंचने, वीआईपी व आम लोगों के आने-जाने के रूट, मंच, मंच से दीर्घा की दूरी आदि का भी अफसरों ने निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षा व्यवस्था का अन्तिम पूर्वाभ्यास 22 सितम्बर को होगा।
अन्तिम पूर्वाभ्यास में एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक प्रधानमंत्री मोदी के डमी कार के साथ फ्लीट रिहर्सल होगा। पूर्वाभ्यास के दौरान सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। इसके पहले सेना के हेलीकॉप्टर टच एंड गो का अभ्यास करेंगे। उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गंजारी में प्रस्तावित जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा काशी क्षेत्र इकाई पूरी ताकत से जुट गई है।
काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के नेतृत्व में प्रदेश, क्षेत्र, जिला एवं महानगर के पदाधिकारी, मोर्चा-प्रकोष्ठ, के संयोजक एवं सह संयोजकों को भीड़ जुटाने के लिए दायित्व सौंपा गया है।