वाराणसी । ज्ञानवापी परिसर को लेकर शहर में किसी तरह का माहौल न खराब हो, इस पर कमिश्नरेट पुलिस ने एक दिन पहले ही तैयारी कर ली थी। इसके तहत शुक्रवार को जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हुई और किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुई। इस दौरान भारी पुलिस के साथ आलाधिकारी भी गश्त करते रहे। साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी होती रही।
नई सड़क हिंसा के बाद से शहर में माहौल बराबर शांत रहा। पुलिस आज भी दोषियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी बीच गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर मामले में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की उस याचिका को खारिज कर दिया,जिसमें सर्वे पर रोक लगाने की बात कही गई थी। इसके साथ ही शुक्रवार से भारतीय पुरातत्व विभाग सर्वे का कार्य शुरु कर दिया और आज ही जुमे की नमाज रही। इसको लेकर प्रशासन और कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार शाम को तैयारियों का खाका खीच लिया था। शुक्रवार को नमाज से पहले संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में भारी फोर्स बल ने गश्त किया और जब तक मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा नहीं हो गई तब तक पुलिस बल का पहरा सख्त रहा। यही नहीं कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों पर पैनी नजर रही और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी हुई।
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर पुलिस बेहद ही सक्रिय रही और सख्त पहरा के बीच सकुशल जुमे की नमाज अदा हो गई है। इस दौरान खुफिया विभाग भी सतर्क रहा और हर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर भी बराबर नजर रखी जा रही है और अपील भी की जा रही है कि धार्मिक मामले में किसी भी प्रकार के अफवाह से बचें।