वाराणसी। उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 46वाँ यू पी स्टेट सूटिंग चैंपियनशिप ( एयर, स्माल बोर और शाट गन) का आयोजन 18 जुलाई से 26 जुलाई तक दिल्ली में तुग़लकाबाद स्थित कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में संपन्न हुआ। जिसमें बनारस की उभरती हुई खिलाड़ी विदुषी सिंह ने एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जिसमें 4 व्यक्तिगत स्पर्धा में और 1 टीम स्पर्धा का है।
विदुषी ने दो गोल्ड सीनियर व जूनियर कैटेगरी के 3P में तथा दो गोल्ड प्रोन राइफल कैटेगरी में जीता है, एक गोल्ड एयर राइफल के टीम स्पर्धा का है विदुषी सिंह बनारस में खुशाल नगर सेक्टर A, लेन नंबर 4 में रहती हैं। उनके माता-पिता दोनों शिक्षक हैं।
बता दें कि विदुषी को इस उपलब्धि पर उनके कोच संतोष तिवारी और क्रीड़ा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव एवं अन्य खिलाड़ी ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें इस प्रदर्शन पर ढेरों बधाइयां दी।