वाराणसी। राजघाट स्थित काशी स्टेशन का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है। साढ़े तीन सौ करोड़ से काशी स्टेशन को विकसित करने का खाका खींचा गया है। काशी स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा चमकाने और यात्री सुविधाएं विकसित करने की योजना तैयार करते हुए बोर्ड से प्रस्ताव भी मंजूर हो गया।
जीटी रोड पर ही काशी स्टेशन का द्वितीय प्रवेश द्वार खुलेगा, जहां सर्व सेवा संघ का मुख्य द्वार है। सर्व सेवा संघ से जो जमीन मुक्त कराई जा रही है, उसे काशी स्टेशन के कायाकल्प के दायरे में लाया जाएगा।
रेल अधिकारियों के अनुसार स्टेशन पर दो प्रवेश द्वार व छह प्लेटफार्म होंगे। इनमें दो अंडरग्राउंड हाेंगे।स्टेशन का भवन तीन मंजिला होगा। इसमें यात्रियों के ठहरने के लिए यात्री हाॅल, टिकट काउंटर, फूड कोर्ट, ड्रारमेट्री, दो नए एफओबी, प्लेटफार्मों पर लिफ्ट, ऐस्केलेटर आदि सुविधाएं विकसित होनी हैं। वाहनों के लिए पार्किंग और सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार होगा। प्रमुख ट्रेनों के ठहराव होंगे। मालगाड़ियों के लिए अलग ट्रैक और शेड का निर्माण भी होगा। जीआरपी और आरपीएफ की चौकी और आधुनिक बनाई जाएगी।
डीआरएम, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल डाॅ. मनीष थपल्याल ने बताया कि राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ भवन परिसर की जमीन रेलवे की है। रेलवे ने इस पर अपना कब्जा लिया है। जल्द ही स्टेशन का निर्माण शुरू होगा।