वाराणसी। अब आपको जल्द ही लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नया लुक देखने को मिलेगा। एयरपोर्ट को और ज्यादा खूबसूरत और नया डिजाइन देने की कवायद शुरू हो गई है। साथ ही आपको एयरपोर्ट पर काशी की सभ्यता और संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। एक्स (ट्विटर) पर बीते शनिवार को वाराणसी एयरपोर्ट के नए डिजाइन की तस्वीरें शेयर की गई है।
एयरपोर्ट प्राधिकरण की ओर से जारी की गई डिजाइन के अनुसार इसके प्रवेश द्वार से अंदर घुसते ही लगेगा जैसे आप एयरपोर्ट पर नहीं बल्कि गंगा घाट पर आ गये हैं। यहां आपको नाव की डिज़ाइन पर वैदिक मंत्र लिखे दिखाई देंगे, वहीं इसकी छत स्टील की जबकि फर्श ग्रेनाइट पत्थर की होगी।
वाराणसी एयरपोर्ट की डिज़ाइन को 3 पी पर आधारित रखा गया है। इसका मतलब पीपल (लोग), परपज (उद्देश्य) और प्लेस (स्थान) है। बता दें कि, एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एक हजार करोड़ की लागत से 350 एकड़ जमीन अगले दो महीने में खरीदी जाएगी।
नई डिजाइन के अनुसार नया इंटीग्रेटेड टर्मिनल भवन और पांच एयरोब्रिज का निर्माण होगा। एयरपोर्ट पर खानपान, शॉपिंग और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। एयरपोर्ट के विस्तार के लिए वाराणसी जिला प्रशासन ने सात गावों की जमीन अधिग्रहण के लिए चिह्नित की है।