बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के कामाख्या नगर कॉलोनी में शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने तेंदुआ घूमते देखा। सुबह करीब 9 बजे एक सीसीटीवी में तेंदुआ दौड़ते हुए नजर आया। इसी दौरान नवापुरा बस्ती के निवासी अमित मौर्य अपने बगीचे में फूल तोड़ने गए थे, तभी झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
अमित मौर्य के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और शोर मचाया, जिससे तेंदुआ वहां से भागकर करौधा बगीचे में जा छिपा। घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ स्वाति सिंह, रेंजर, वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और करौधा बगीचे को चारों तरफ से घेर लिया गया। हालांकि ग्रामीणों ने वन विभाग की कार्रवाई पर नाराजगी जताई और कहा कि टीम देरी से पहुंची और उसके पास जरूरी उपकरण भी नहीं थे।
वन विभाग की अधिकारी डीएफओ स्वाति सिंह ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए गोरखपुर या लखनऊ से ट्रेंक्विलाइजर गन मंगाई जा रही है, जबकि पिंजरा और जाल दोपहर तक उपलब्ध करा दिए जाएंगे। तेंदुए की तलाश और उसे सुरक्षित पकड़ने की कोशिशें लगातार जारी हैं। पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है और लोग सहमे हुए हैं।