वाराणसी। काशी दौरे पर आए समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सनातन धर्म पर विवादित बयान करने वालों को लेकर कहा कि कुछ लोग मूर्खता की बातें करते हैं, उन्हें करने दो, लेकिन, हम तो सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं। मैं सनातन धर्म का समर्थक हूं।
उन्होंने कहा कि "मैं भगवान शिव, राम और कृष्ण सबकी पूजा करता हूं। बाबा विश्वनाथ से लेकर जितने ज्योतिर्लिंग हैं, सभी का दर्शन कर चुके हैं, जो ऐसी बातें कर रहे हैं उनसे पूछिए, मैं तो सनातन धर्म को मानने वाला हूं और सनातन धर्म का समर्थक हूं।
वहीं उनके पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा रामचरित मानस पर बीते दिनों दिए गए बयान के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर आदमी पर मैं टिप्पणी करूं यह जरूरी नहीं है।
बता दें कि, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म मच्छर से फालने वाले डेंगू और मलेरिया रोग की तरह है और इसे खत्म करना होगा। वहीं बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री और आरजेडी के सीनियर लीडर चंद्रशेखर ने आज एक बार फिर रामचरितमानस पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड है। जब तक यह पोटेशियम साइनाइड रहेगा, तब तक मैं इसका विरोध जारी रखूंगा।